सोशल मीडिया पर कोई भी जानकारी ‘जंगल में आग’ की तरह फैलती है. ये मंच कब किसको हीरो बना दे और कब किस हीरो को लोगों की नजरों में विलेन बना दे पता ही नहीं चलता है. दरअसल ये जानकारियों का वो समुद्र है जिसके गर्त में अमृत के साथ-साथ विष भी छिपा है, हमारी कोशिश है कि इसके विष से आपको बचाया जाए, लिहाजा इस सेक्शन में सोशल मीडिया पर फैली फेक न्यूज के जाल से सावधान करने के साथ साथ इस पर तैरती अद्भुत जानकारियां आप तक पहुंचाई जाएंगी.